ललितपुर। अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जरूरतमंद लगभग 300 लोगों को भोजन करा कर अपना जन्मदिन मनाया। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम केक काटकर और फिर जरूरतमंदों को भोजन परोस कर भोजनशाला का शुभारंभ किया। अपना जन्मदिन मनाते हुए कहा कि अन्नपूर्णा भोजनशाला बहुत अच्छा कार्य कर रही है जो सुबह शाम दोनों समय लोगों को भोजन करा रही है। जिला अस्पताल प्रांगण में चलने वाली भोजनशाला से गांव से आने वाले लोग भी अपना इलाज सही से करा पाते होंगे और भोजन की चिंता न करते हुए स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस आते होंगे। संस्था के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजनशाला के 5 वर्ष 7 अप्रैल को पूरे होने जा रहे हैं और छठवां स्थापना दिवस 7 अप्रैल को जिला अस्पताल प्रांगण में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में तथा सीएमओ, सीएमएस, एसडीएम व एसीएमओ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा। जिसमें पिछले वर्ष के कोरोना काल में जिन्होंने अन्नपूर्णा भोजनशाला द्वारा किये गए राशन वितरण व प्रवासियों के भोजन वितरण में बिना डरे मदद के लिए कार्य किया गया था उन सबको अन्नपूर्णा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगजीत सिंह बॉबी, उपाध्यक्ष आदर्श रावत, कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल, संरक्षक डा.राजकुमार जैन, सुशील भट्टाचार्य, हरचरण बाबा, प्रमोद सक्सेना एड., कुमारी कंचन सिंह, प्रतीक्षा सक्सेना, कुणाल चंदेल, पुष्पेंद्र जाटव, सुशील भट्टाचार्य, आनंद कुशवाहा, अरविंद पटेल, हरीश पटेल आदि उपस्थित रहे।