ललितपुर। जनपद में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के काले कारोबार को प्रभावी तरीके से रोके जाने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गंगारी तिराहा जाखलौन रोड से रात करीब 10.50 बजे ग्राम पिपरिया वंशा थाना जाखलौन क्षेत्र के निवासी सूरज पुत्र गेंदा को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 90 देशी शराब के क्वाटर अवैध रूप से बरामद किये हैं। बदमाश को पकडऩे वाली टीम में एसओजी प्रभारी जितेन्द्र सिंह चंदेल, एसआई अटल बिहारी राठौर, हे.कां. संजीव शर्मा, कां.देवेन्द्र, कां.अरूण त्रिपाठी, कां. अमित पाठक, कां.तेजप्रताप, कां.प्रदीप कुमार व कां.अवधेश आदि शामिल रहे।