आस्थाखबर

ललितपुर: मंगल कलश यात्रा के संगे श्रीमद भागवत कथा भई शुरू

श्रीमद भागवत कथा श्रवण से कटते हैं जन्म जन्मांतर के पाप
ललितपुर। शहर के गांधीनगर नई बस्ती में ग्राम सभा के कुंए के पास कथावाचक पं.सौम्यानंद महाराज के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। इस मौके पर महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकाली, जिसमें अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। शोभायात्रा में डीजे धुन में भजनों पर श्रद्धालु थिरकते रहे, वहीं रथ पर भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी, बलदाऊ सहित अनेक देवताओं के बाल स्वरूप सवार रहे, तो वहीं दूसरे रथ पर कथा वाचक पं. सौम्यानंद महाराज सवार थे। नगर में निकली शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्णजी को तिलक लगाकर मालाएं पहनायीं। कथा प्रारंभ होने के पहले मंत्रोच्चारण के साथ आरती उतारी गई। तत्पश्चात व्यास पीठ से कथा वाचक पं.सौम्यानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पाप कटते हैं। कथा के रसपान करने से दुख दरिद्रता दूर होती है। जीवन सुखमय होता है। इस मौके पर मनमोहन चौब एड., पार्षद महेंद्र कुमार सिंघई, बंटू महाराज सनातनी, राधे गोस्वामी, शिवांगी नायक, डा.दीपक पस्तोर, राममूर्ति तिवारी, जुगल रिछारिया, राजू चौबे, भरत रावत, अक्षय दोहरे, ललित रावत, उमाकांत सोनी, रामप्रसाद राजपूत आदि मौजूद रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button