ललितपुर। अखिल भारतीय धोबी महासंघ ललितपुर एवं श्रीसंत गाडगे सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीशिरोमणि संत गाडगेजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड.राजेश कुमार ने की। जबकि अतिथि के रूप में प्रोफेसर श्वेता आनंद ने श्रीसंत गाडगे जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमे जिलाध्यक्ष नितेश कुमार, अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने बच्चों को शिक्षित करने एवं एवं स्वच्छता के जनक श्रीसंत गाडगे महाराज के चलाए गए स्वच्छता अभियान को जारी रखने पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों को अपने घर एवं आस-पड़ोस को साफ रखना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी से कोई भी बच्चा एवं उसके परिवार का सदस्य ग्रसित नहीं होगा। अखिल भारतीय धोबी महासंघ की ओर से रजक समाज के सभी बच्चे जो हाईस्कूल इंटर में प्रथम वैरिता में पास हुए हैं। उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ समाजसेवी फूलचंद रजक, महेंद्र रजक, बंशीधर, धनीराम एड., सुनील रजक, ग्यासी प्रसाद, कमलेश रजक, दुर्गाप्रसाद, हरिशंकर, नीलू रजक, रविकांत रजक, जयप्रकाश, नरेन्द्र सिंह, अमित राजन, कुशल कुमार, भूपेंद्र सिंह, श्रीराम, अमरदीप पार्षद, मुकेश पार्षद, सुशील रजक के अलावा अनेकों सजातीय बंधु मौजूद रहे। संचालन वीरेन्द्र रजक ने किया।