जरूरतमंदों को खुशहाल बनाने का संकल्प दोहराया
ललितपुर। श्री राधा विट्ठल सेवार्थ ट्रस्ट के शुभारंभ अवसर पर रविवार को पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों को फलों का वितरण किया। इस दौरान ट्रस्ट पदाधिकारियों ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुये कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी। जिसमें कई परिवारों को अपने रोजगार को छोडऩा पड़ा, तो वहीं महानगरों अन्य प्रान्तों से काम करने के बाद लोग अपने घरों में लौटे। ऐसे परिवारों के बीच आज भी कहीं न कहीं दैनिक सामग्रियों के अलावा रोजगार का अभाव है। ऐसे में श्री राधा विट्ठल सेवार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी पहुंच कर उनकी सेवा करेंगे। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उन्हें खुशहाल बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिला अस्पताल में फल वितरण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.एम.सी.गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में अमित कुमार जैन राधे, बृजेश गुप्ता, हेमन्त चौरसिया, महेन्द्र झां, मनोज नामदेव, मोनू सेन, अनुज हुण्डैत, राजेश सोनी, बृजेश गोस्वामी आदि ने मरीजों व उनके तीमारदारों को फल वितरण किये।