खबरबुंदेली

ललितपुरः शिक्षामित्रों को नई मिलन दओ मुख्यमंत्री से

ललितपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर शिक्षा मित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। विगत दिवस पास बनवाने हेतु अपर जिलाधिकारी के पास आवेदन किया था। लेकिन आवेदन निरस्त कर प्रशासन द्वारा नजर बन्द कर दिया। देर रात 1 बजे कोतवाल साहब द्वारा जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, राजेश तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह परमार आदि को घर से लिवाकर कोतवाली में बैठा लिया। अपरान्ह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत छोड़ दिया गया। जिससे शिक्षामित्र अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन नही दे सके। जिससे शिक्षामित्रों में रोष ब्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में अल्प मानदेय में कार्य लिया जा रहा है। जबकि महाराष्ट्र में 35000 छत्तीसगण में सिविलियन मध्य प्रदेश में 12 माह एवम सबिलियन उत्तराखण्ड में 12 माह एवं समायोजन करने का आदेश, हिमांचल में 21400, हरियाणा में 21714, बिहार 26000, दिल्ली 32200, दमनद्वीप 26400 एवं उत्तर प्रदेश में सिर्फ 10 हजार मिल रहे है, जो न्यायोचित नही है। अतरू उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को विद्यालयों में अतिरिक्त संवर्ग सृजित कर स्थाई रूप से समायोजन करने की मांग कर रहे थे। ज्ञापन न देने पर जनपद के शिक्षा मित्रों में मायूसी छाई है।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button