ललितपुर। व्यापारियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को दिलाने में वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुयी है। यहां तक कि व्यापारियों को लॉकडाउन के समय सरकार का साथ मिलना चाहिए था, लेकिन बढ़े विद्युत बिलों और किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद भी नहीं की। लेकिन विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे का सदैव प्रयास किया है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेंगे। यह बात समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने समाजवादी व्यापार सभा के जिला सचिव पद पर माहताब सिंह यादव खड़ोवरा को व्यापार सभा जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन चिगलौआ के समक्ष मनोनयन पत्र सौंपते हुये कही। व्यापार सभा जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन चिगलौआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी व्यापारियों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करती रही है। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य व्यापार सभा द्वारा किया जा रहा है। नवमनोनीत जिला सचिव माहताब सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का भरशक प्रयास करेंगे। इसके लिए वह जमीनी स्तर तक जा कर व्यापारियों की समस्याओं को सुुनेंगे और उनके निस्तारण के लिए संघर्ष करेंगे।