खबरबुंदेली

ललितपुरः कोविड की गाइड लाइन अनुसार हुईए राखपंचमपुर मेला

ललितपुर। रंगपंचमी मेला पर मां जानकी करीला धाम ट्रस्ट के माध्यम से अवगत कराया गया है कि रंगपंचमी के अवसर पर जिला अशोकनगर के तहसील बहादुरपुर के करीला धाम में 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेला में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मां जानकी करीला धाम ट्रस्ट द्वारा माता जानकी के दर्शन हेतु कम से कम श्रद्धालु पहुचने की अपील की गई है। साथ ही मेला में 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मेला में साथ न लाने की अपील की गई है। बिना मास्कर चेहरा ढके करीला धाम न आएं। पूजन सामग्री एवं खाद्य पदार्थाे की दुकानों को छोडकर अन्य दुकाने नही लगाई जाएंगी। करीला धाम परिसर में झूला, सर्कस एवं खेल खिलौनों एवं अन्य दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। करीला धाम में शराब पीकर आने तथा बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर 05 हजार रूपये तक का जुर्माना किया जाएगा। मेला परिसर में इस वर्ष राई नृत्य पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिससे करीला परिसर में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। बिना परमिट सार्वजनिक वाहनों के संचालन पाए जाने अथवा सार्वजनिक वाहनों दुपहिय/ध्चार पहिया निजी वाहनों को छोडकर अन्य वाहनों का प्रवेश करीला धाम को आने वाले मार्गाे पर पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा। करीला धाम में आने वाले सभी श्रृद्धालुओं से आह्वान किया गया है कि कोरोना के फैलाव को रोकने में सहयोग करे एवं जनहित में इस महामारी की तेजी से बढती रफ्तार को रोकने के लिए निर्देशों का पालन करें। आपकी सुरक्षा ही सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button