खबरबुंदेली

ललितपुर: राजवीर परमार बने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

ललितपुरः फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की एक बैठक जिला कार्यालय 168 सुभाषपुरा पर जिला अध्यक्ष सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता व संगठन मंत्री करीम राइन पप्पू के संचालन में आहूत हुई
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर थमने के पश्चात सरकार द्वारा धीरे धीरे लॉकडाउन के दरमियान लगी पाबंदियों में राहत प्रदान की जा रही है, सभी तरह के परिवहन, मॉल, बाजार, शादी समारोह, रैली बगैरह पहले की तरह गुलजार होने लगी है, पर प्रशिक्षण संस्थान, कम्प्यूटर, कोचिंग संचालकों की परेशानियां अभी तक खत्म नहीं हुई है, कोचिंग सेंटर व्यवसाय की श्रेणी में आता है, अतः हमारा दायित्व है कि अपने कोचिंग संचालक साथियों की समस्याओं को शासन तक पहुंचा कर जल्द ही निस्तारण की व्यवस्था करें इसी के चलते राजवीर परमार को जिला अध्यक्ष (प्रशिक्षण प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया है, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजवीर परमार ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लगी पाबंदियों की वजह से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर सेंटर आदि प्राइवेट विद्यालय की श्रेणी में नहीं आती है, कोचिंग संचालकों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का भी भविष्य अंधकारमय हो रहा,अतः सरकार को सहानुभूति पूर्ण तरीके से इन संस्थान संचालकों के बारे में विचार करना चाहिए और नई गाइडलाइन उचित दिशा निर्देश के साथ जारी कर इन संस्थानों को पूरा संचालित करने की अनुमति देनी चाहिए, जिला उपाध्यक्ष बृजेश ताम्रकार ने कहां की जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को देकर कोचिंग संचालकों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया जाएगा तत्पश्चात सभी व्यापारी साथियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया बैठक में दीपक जैन, अभय चौबे, आरिफ खान, विकास सोनी, शैलेन्द्र साहू, राजा जैन, इब्राहिम, निककी जैन, अमजद, फूलचंद राय, दीपक सोनी, जगदीश सेन, निहाल,प्रदीप साहू, धर्मेंद्र, आदि मौजूद रहे

✍️अमित लखेरा
📞 09918289859

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button