खबरबुंदेली

ललितपुरः डीएम के नेतृत्व में निकारी गई जन-जनगरूकता रैली

ललितपुर। नो स्मोकिंग डे के अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों/हानियों के बारे में जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु जीआईसी प्रांगण से जनजागरूकता रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झंठी दिखाकर किया गया। उक्त रैली जीआईसी से चलकर पुरानी तहसील चौराहा से होती हुयी घंटाघर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रैली का समापन किया गया। तथा रैली में उपस्थित सभी बच्चों एवं अध्यापकों व कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बख्शी एवं नोडल अधिकारी जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ डा.डी.सी.दोहरे के द्वारा तम्बाकू का सेवन न करने के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी, प्रधानाचार्य व अध्यापकों तथा छात्रों द्वारा तम्बाकू का सेवन न करने हेतु हस्ताक्षर किये गये। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एम.सी.दुवे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.हुसैन खान, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद सलाहकार डा.रूद्रप्रताप सिंह बुन्देला, राजेन्द्र त्रिपाठी प्रधानाचार्य, दीपक जैन, पवन कुमार, संजय त्रिपाठी एवं अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहीं।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button