खबरबुंदेली

ललितपुरः युवा पत्रकारों के लिए यूनिवर्सिटी है पं. गोपीकृष्ण तिवारी का जीवन-बबेले

नौवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए ललितपुर के दबंग पत्रकार पं. गोपीकृष्ण तिवारी
प्रेस क्लब ने भोजनशाला पहंुच कर दी श्रद्धांजलि
ललितपुर। जिले की पत्रकारिता के स्वर्ण युग साप्ताहिक ललित आवाज के संपादक पंडित गोपी कृष्ण तिवारी की 9वीं पुण्य तिथि प्रेस क्लब द्वारा मनाई गई। इस दौरान जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला में मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन कराया गया। कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले ने कहा कि स्व. तिवारी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं न केवल पत्रकारिता के माध्यम से बल्कि अपने सक्रिय सामाजिक जीवन के माध्यम से उन्होंने हमेशा गरीब और दबे कुचले वर्ग के लिए आवाज उठाई। युवा पत्रकारों के लिए श्री तिवारी का जीवन प्रेरणा स्रोत है। युवा पत्रकारों की लिए वह पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी थे। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू ने कहा कि तिवारी जी अपने अखबार के माध्यम से हमेशा जनसरोकार के मुद्दे उठाते थे। यही नहीं, जिन दबंगों के खिलाफ उस समय पुलिस भी कार्रवाई करने से डरती थी, उन्हें भी बेखौफ होकर बेनकाब करते थे। उनकी लेखनी हमेशा भ्रष्ट अफसर और नेताओं के खिलाफ चलती थी। वहीं, समाज में सकारात्मक काम करने वालों को भी उनकी कलम से सम्मान मिला। उन्होंने पत्रकारों से उनका अनुशरण करने की अपील की। इस दौरान अजित जैन भारती, अजातशत्रु चौबे, रविशंकर सेन, संजय ताम्रकार, संजू श्रोती, कुंदन पाल, अंकुर जैन, आशीष रिछारिया आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन ने तथा आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार ने किया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button