खबर

ललितपुर: बुरई दशा हो गयी शहजाद नदिया की, देख कें भी हो रई अनदेखी

प्रदर्शन कर प्रशासन को दओ ज्ञापन
ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। तत्पश्चात बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जलूस की शक्ल में नारेवाजी करते हुए शहर की प्रमुख सड़क पर स्थित शहजाद नदी के पुल पर पहुंचकर शहजाद नदी की दुर्दशा पर जमकर प्रदर्शन किया गया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता, अधिकारी तथा वीआईपी लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की खुले में शौच के खिलाफ मुहिम के बाबजूद शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है।उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके। नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय। अँग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने शहजाद नदी की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद को एक ञापन सौंपा गया। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने बु.वि सेना को माँगं पूरी करने का भरोसा दिया। इस मौके पर जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक, हेमन्त रोड़ा, राजकुमार कुशवाहा, हनुमत हलवाई, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप गोस्वामी, मगन सोनी, अमान साहू, पुष्पेन्द्रसिंह बुन्देला, कदीर खान, नीलू सेन, मुन्ना त्यागी, गौरव विश्वकर्मा, जगदीश झा, गफूर पेन्टर, रामेश्वर कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, अमर विश्वकर्मा, अमित जैन, कैलाश मुंशी, राजेश सेन, राजू कुशवाहा, हरीराम कुशवाहा, रवीन्द्र, बबलू, कामता भट्ट, विक्की सोनी, पुष्पेन्द्र शर्मा, बृजेश पारासर, कैफी पठान, रोहित पटेल, प्रदीप प्रजापति, गोलू बाल्मीकि, विवेक बाल्मीकि, मुजम्मिल पठान, नवाजिस खान, भरत चौहान, विक्की बाल्मीकि, सोहिल खान, रिसभ टोंटे, आकाश परिहार, खुशाल बरार, प्रमोद धानुक आदि उपस्थित रहे।

✍️अमित लखेरा

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button