ललितपुर: पेट्रोल-डीजल के साथ गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी से कांग्रेसी भय चिन्तित
ललितपुर। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में देश में आसमान छू रहे पेट्रोल व डीजल की कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस की शक्ल में झंडे बैनर के साथ बढ़ती गैस की कीमत और डीजल की कीमत पर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहां की पेट्रोल 100 रूपये और डीजल 90 रूपये और रसोई गैस की कीमत 818 रुपये से अधिक हो गई हैं। ऐसे में देश में किसान गरीब ऑटो रिक्शा चालक अपनी रोजी-रोटी के लिए जूझ रहे हैं और बढ़ते तेल की कीमतों से आम आदमी भी बहुत परेशान है। युवक कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हुई, जिसमें पुलिस ने बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोका। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार में पेट्रोल के दाम 65 रुपये हुए थे तो तत्कालीन विपक्ष में भाजपा सरकार ने सड़कों पर हंगामा काटा था। लेकिन आज वह सारे नेता कहां गायब हो गये। पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची है। युवा कांग्रेस ने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम कम नहीं हुए तो युवा कांग्रेसी सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव संजय जाटव, वरिष्ठ नेता उवेश खान, मोहम्मद आसिफ, नवनीत किलेदार, रेखाराजा गौर, नीतू झां, सोनू शुक्ला, पार्वती झां, कीर्ति तिवारी, महेंद्र, प्रशांत दुबे, शेरसिंह यादव, जुनैद पठान, राजा यादव, भूपेंद्र यादव, अनुराग कौशिक, रोहित रावत, सलमान यादव, विवेक मिश्रा, उत्कर्ष नायक, सुमित कौशिक, आकाश झां, शालू जैन, अवनीश विश्वकर्मा, हिमांशु राणा, जगदीश कुशवाहा, राहुल सेन, छोटू रैकवार, सत्येंद्र राजपूत, रोमन खान आदि लोग उपस्थित रहे।