पंचायत चुनाव को लेकर मण्डलायुक्त ने की समीक्षा
ललितपुर। आयुक्त झांसी मण्डल सुभाषचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. ने बताया कि मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए लगभग 10 हजार लोगों का डाटा ट्रेजरी से प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 1321 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन हेतु 14 जोनल एवं 99 सेक्टर मजिस्ट्रेट की आवश्यकता है। जनपद में कुल 181 वाहन उपलब्ध हैं। हल्के वाहनों में 25 शासकीय वाहन तथा 400 प्राईवेट वाहन हैं। भारी वाहन की मण्डलीय पूल से 204 वाहन की और आवश्यकता है। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिये कि सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी 3 दिवस के भीतर आवश्यकता के अनुरुप क्षेत्रानुसार जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूची तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में न छूटे, इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित उप जिलाधिकारी की होगी। साथ ही अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। आयोग के मतपत्र, वैलेट बॉक्स प्रबंधन, स्कूलों में चुनाव सम्बंधी मूलभूत आवश्यकताएं भी पूर्ण कर लें। साथ ही 24 अप्रैल 2021 से पूर्व सम्बंधित अधिकारी स्वामित्व योजना की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी करें। बैठक में डीएम अन्नावि दिनेशकुमार, एडीएम अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, डीपीआरओ अवधेश सिंह, डीआईओएस रामशंकर, डीआईओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।