ललितपुर। प्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद के चयनित उत्पाद जरी सिल्क साड़ी, फूड प्रोसेसिंग उत्पाद, हौजरी रेडीमेड उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिये ब्राडिंग योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके कि ये उत्पाद एक ब्राण्ड के रूप में और अधिक स्थापित हो सके। योजनान्तर्गत इन उत्पादों के प्रदर्शन हेतु प्रमुख एयरपोर्टस रेलवे स्टेशन, सरकारी गेस्टहाउस, गांधी आश्रम आदि जगहों पर ब्राडिंग किये जाने हेतु 10 वाई 10 वर्गफीट के स्टोर खोले जाने का प्राविधान है, जिसमें अनुबन्ध की अवधि हेतु किराये, विद्युत बिल एवं सजावट के भुगतान के सापेक्ष रुपये 25000 से 75000 तक का वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा। योजनान्तर्गत जनपद ललितपुर में जनपद हेतु ओ.डी.ओ.पी. के चयनित उत्पाद जरी सिल्क साड़ी की ब्राडिंग हेतु 10 वाई 10 वर्गफीट के स्टोर में रेलवे स्टेशन में उत्पाद को रखे जाने एवं नगरीय क्षेत्र के सरकारी भवन, गेस्ट हाउस एवं गांधी आश्रम में ग्लोसाइन बोर्ड के माध्यम से ब्राडिंग किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों के चयन की पूर्ण कार्यवाही आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर के स्तर एवं सरकारी भवन, सरकारी गेस्टहाउस, गांधी आश्रम का चयन जिलाधिकारी स्तर पर चयन समिति के माध्यम से की जानी है। अतएव इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक व्यक्ति 05 मार्च 2021 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, ललितपुर से आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।