ललितपुर। कस्बा जाखलौन के अंतर्गत ग्राम देवगढ़ में लगे जल संस्थान के घरेलू नल विगत करीब 15 दिनों से नहीं आ रहे हैं जिससे घरेलू नल उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि देवगढ़ में लगे जल संस्थान झांसी डिविजन ललितपुर के घरेलू नल विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते नियमित नहीं आते हैं। आलम यह है कि वर्ष के 365 दिनों में मात्र 90 या 100 दिन ही देवगढ़ के घरेलू नलों में पानी आता है। मजे की बात तो यह है कि वर्ष में 90 या 100 दिन घरेलू नल जब आ पाते हैं ग्रामीणों द्वारा लगातार जिला प्रशासन व मंडल प्रशासन से शिकायतें की जाती हैं। गौरतलब हो कि देवगढ़ बेतवा नदी पर जल संस्थान की एक पानी की मोटर लगी हुई है जिससे जैन मंदिर, श्री महावीर स्वामी वन्य जीव बिहार देवगढ़ के अलावा ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई की जाती है किंतु विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की घोर लापरवाही और अनियमितताओं के चलते प्रत्येक माह में कभी 20 दिन तो किसी महीने में 25 दिन तक लगातार घरेलू नलों में पानी नहीं आता है। जो ग्रामीणों के लिए चिंता व परेशानी का विषय बना हुआ है। आपको बताते चलें कि अभी 23 फरवरी 2021 को आखिरी दिन देवगढ़ के घरेलू नलों में पानी आया था तब से लगातार आज करीब 15 दिन होने को है एक बूंद भी पानी नहीं आया है, जबकि इस संबंध में लगातार जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारी कर्मचारियों को अवगत भी कराया गया है किंतु पेयजल व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। जनहित में देवगढ़ के ग्रामीण नल उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी व मंडल आयुक्त कमिश्नर से देवगढ़ के घरेलू नलों में नियमित पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए जाने हेतु जल संस्थान के अधिकारियों को आदेशित से किए जाने की मांग की है ताकि ऐसी भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से निजात मिल सके।