ललितपुर। कस्बा जाखलौन के इंद्रपाल सिंह एमएसडी महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र ललितपुर द्वारा स्वच्छ गांव, हरितगांव नामक विषय पर एक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि कार्यक्रम में गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र ललितपुर से आई हुई स्वाति झा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन मेजर ध्यानचंद युवा मंडल जाखलौन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कस्बे के समाजवादी विचारक व समाजसेवी श्री जगदीश प्रसाद जैन के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह बुंदेला मुंडे राजा, गजेंद्र पाल सिंह, राजेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रपाल सिंह एमएसडी महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर मेजर ध्यानचंद युवा मंडल जाखलौन से गौरव कुशवाहा, शिवम, अबरार, जसवंत, सुनील, कपिल तिवारी, मयंक साहू, आदर्श, राजपाल, सानू,व आकाश आदि मौजूद रहे।