ललितपुर। सैनी ज्योति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. बृजेश टिंकल सैनी ने बताया सैनी ज्योति महासंघ संपूर्ण राष्ट्र में सैनी माली समाज को आर्थिक सामाजिक मानसिक राजनीतिक शैक्षणिक एवं महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है, जिसका विस्तार भारत के प्रत्येक राज्यों में सैनी समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक माला में पिरो कर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन विस्तार की इसी श्रंखला में सैनी ज्योति महासंघ के संरक्षक मोती बाबा फुले एवं तारा चंद गहलोत के अनुमोदन पश्चात मोहन सैनी को उत्तर प्रदेश मैं सैनी ज्योति महासंघ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश में सैनी माली समाज को संगठित कर एक नई ताकत के रूप में स्थापित किया जा सके और सैनी माली समाज को आर्थिक सामाजिक मानसिक शैक्षणिक राजनीतिक रूप से मजबूत कर महिला सशक्तिकरण एवं समाज के बेरोजगारों को स्वरोजगार के माध्यम से सुदृढ़ और स्वावलंबी बनाने का कार्य कर सकें संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।