खबरबुंदेली

ललितपुरः एण्टीबॉडीज जांच के लिए लगाया शिविर, मिलेगी राहत

प्लाज्मा डोनेट करने का संकल्प लिया
ललितपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क एंटीबॉडीज जांच शिविर में श्रीदिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की प्लाजमा थेरेपी हेतु सत्तर लोगों ने जांच कराई। शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अरविंद जैन अध्यक्ष नेत्र चिकित्सालय, डा.अक्षय टड़ैया व बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के प्रमुख के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ललितपुर के तालबेहट के एल-2 हॉस्पिटल में इलाज के लिए अभी 60 विस्तर खाली है ऑक्सीजन की हमारी जिले में कोई कमी नहीं है। इसलिए परेशान होकर इधर उधर ना भागे तालबेहट में ही सरकारी सेवाओं का उपयोग करें। साथ में जिनको इलाज के दौरान प्लाज्मा की आवश्यकता है ऐसे लोग अन्नपूर्णा सेवा संघ के इस शिविर से लाभ ले सकते हैं। शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे संस्था प्रशंसनीय है जो ऐसे में लोगों की मदद कर रहे हैं यह देवदूत से कम नहीं है। अरविंद जैन ने कहा कि आज के काल में जहां लोग घर से नहीं निकल रहे हैं वहीं पर अन्नपूर्णा सेवा संघ लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है और प्लाज्मा डोनेट कर उनको कोरोना की जंग लडऩे में मदद कर रही है। बुन्देलखण्ड विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू जो कि पूर्व में ग्वालियर जाकर प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि आत्मिक संतुष्टि मिलती है कि हमारा यह जीवन किसी की काम तो आया और अगर ऐसे संकट के दौरान हम किसी की मदद करते हैं तो निश्चित रूप से उस पर वह संकट नहीं आता है। ऐसी भावना के साथ और प्लाज्मा डोनर्स को आगे आना चाहिए। डा.अक्षय टड़ैया ने भगवान महावीर का संदेश बताया कि जियो और जीने दो। इसी प्रकार हम भी कोरोना से बच कर रहे और हमे कोरोना होने पर अपने आप को आइसोलेट कर ले तथा दूसरे को जीने दे उसको कोरोना नहीं होने दे और दूसरे को जीने के लिए प्लाज्मा का दान करें तभी हम इस विपत्ति से छुटकारा पा सकते हैं। संघ अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने बताया कि अन्नपूर्णा द्वारा दोनों समय जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों व शहर के जरूरतमंदो को अनवरत 5 साल से खाना खिलाया जा रहा है साथ साथ में कोरोना के चलते हुए 9 कोरोना वारियर्स ने लगभग 15 लोगों को प्लाज्मा दान किया। आज के शिविर में जिन लोगों ने जांच कराई है उनकी एंटीबॉडीज अच्छी होने पर उनको जहां पर भी मरीजों को कोरोना से लडऩे के लिए प्लाज्मा की आवश्यकता होगी उन्हें संस्था द्वारा ससम्मान भेजा जाएगा। अन्नपूर्णा के मीडिया प्रभारी भाई विनय ताम्रकार, जगजीत सिंह बॉबी उपाध्यक्ष, आदर्श रावत उपाध्यक्ष, सह मंत्री हरिश्चंद्र नामदेव, आनंद कुशवाहा, समकित जैन, अंकित आदि का सराहनीय योगदान रहा। पंकज श्रीवास्तव चित्रांश पैथोलॉजी के सहयोग से भोपाल की अत्याधुनिक लैब में एंटीबॉडीज की जांच करने को भेजा गया जिसकी रिपोर्ट 2 दिन में आ जाएगी। इस अवसर पर पूर्व में प्लाज्मा डोनेट कर चुकी अलका जैन, देवेंद्र जैन, रमेश सर्राफ, वैभव टिन्ना, रूप नारायण विश्वकर्मा एड., डा. शैलेंद्र जैन, रचना सेन, सौरभ जैन, साकेत कुमार जैन, अनूप अग्रवाल, मनीष भाई, श्रीर्ष सिंघई, प्रमोद आनंद ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विकास जैन, राजीव जैन, गगन जैन, मनोज साहू, प्रियंका जैन, ज्योति कामरा, सुनील जैन, संग्राम सिंह, पंकज बिरधा, प्रदीप खैरा सहित 70 लोगों ने अपनी एंटीबॉडी इसकी जांच कराई।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button