आस्थाखबर

ललितपुर: एकता के सूत्र में बंधकर रहना ही जीवन-अवधेशानंद

वरदानी भवन के नवीन भवन का हुआ भव्य शुभारंभ
ललितपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन को आज नए रूप में हम आत्माओं के लिए विधिवत भोपाल मध्य प्रदेश से आई बड़ी दीदी बीके अवधेशानंद फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा आप सभी को प्रकृति की जीत बनना है। भाग्य विधाता का लक्ष्य रखो। उन्होंने कहा कि एहसास हो रहा है की ललितपुर की जो कहावत है वह यथार्थ सत्य यहां सभी का मन बहुत ही पैसे वाला है। जब इस भवन की नींव रखी गई थी, तो उस समय हमारी बहनों की मन में विचार आ रही थी कि रेलवे स्टेशन के निकट कैसे यह भवन निर्मित होगा, लेकिन ललितपुर की प्रभारी बीके चित्ररेखा ने एहसास करा दिया की ललितपुर बालों का दिल बहुत बड़ा है। आज यह भवन कितनी मजबूती के साथ कितना सुंदर तरीके से आप लोगों के समक्ष बना, जिसका हम उद्घाटन करने आए। अब बीके चित्ररेखा बहन एवं उनकी टीम के द्वारा जैसा कि मुख्यालय से आदेश है की यदि ग्रामीण क्षेत्रों में 2 किलोमीटर के अंदर यदि 4 घर भी हैं, तो वहां बहनों की ओर से अध्यात्मिक की शिक्षाएं देनी है। इस आदेश की बात नवनिर्मित हॉल में बैठी सभी भाई बहनों ने करतल ध्वनि से बहनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा सबसे बड़ा विज्ञान क्या है? आत्मा का मोबाइल आप लोगों को अपने जीवन में यदि सबका प्रिय बनना है। स्वयं को आगे बढ़ाना है तो मन में कचरा ना रखें। एकता के सूत्र में मोतियों की माला की तरह फ्री रहें। जब जहां जैसी आपकी जरूरत पड़े आपको पूरे तन मन धन से सेवा में समर्पित रहना चाहिए। आपको अपना जीवन एवरेडी की तरह होना चाहिए, इन्हीं भावनाओं को लेकर विश्व परिवर्तन हो सकता है। मस्तिक सूची कभी भी कमजोर नहीं होना है। आप का मनोबल आगे बढ़ेगा। सर्वप्रथम भोपाल से आई जोन प्रभारी बीके अवधेशानंद दीदी को तिलक लगाकर साल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बीके माया दीदी ने किया। इस अवसर पर समस्त बहनें एवं उपस्थित भाई बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में बीके चित्ररेखा दीदी ने सभी का आभार जताया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button