ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इसके उपरांत जनपद में आज सम्पन्न हुए टीकाकरण सत्र की भी समीक्षा की गई, जिसमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज जनपद में जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवीन स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राइवेट चिकित्सालयों सहित कुल 33 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 2220 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई, इनमे 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले 1836, प्रथम सत्र में छूटे 24 हेल्थ केयर वर्कर्स, द्वित्तीय सत्र के 184 हेल्थ केयर वर्कर्स, प्रथम सत्र में छूटे 14 फ्रंट लाइन वर्कर्स, द्वित्तीय सत्र के 151 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 से 60 वर्ष के 5 ऐसे व्यक्ति जो बीमारी से ग्रस्त हैं तथा 6 प्राईवेट अस्पतालों में किये गए टीकाकरण शामिल हैं। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा रही है, साथ ही निरीक्षण भी किये जा रहे हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी पॉजिटिव मरीजों के करीबियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि संचारी रोग अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने अपने क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार सफाई कराना सुनिश्चित करें, साथ ही लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक भी करें। बैठक में एडीएम न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, सीएमएस (पुरुष) डा.अमित चतुर्वेदी, सीएमएस (महिला) डा.हरेंद्र सिंह चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।