खबरबुंदेली

ललितपुरः नगर पालिका ने गौभोज कराकर बतायी सरकार की उपलब्धियां

गौवंश आश्रय स्थल दैलवारा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में गौपूजन एवं गौभोज कार्यक्रम का आयोजन कान्हा गौवंश आश्रय स्थल दैलवारा में किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक सदर रामरतन कुशवाहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। शुभारंभ मां सरस्वती एवं गौमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बालिकाओं द्वारा राधाकृष्ण के रुप में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मौके पर बताया गया कि इस गौवंश आश्रय स्थल की स्थापना 2018 में की गई थी, इस गौशाला में वर्तमान में 650 गौवंश संरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के गठन के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में 19 से 24 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। प्रदेश सरकार ने चार वर्ष में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में हवाई पट्टी एवं मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए दलालों की भूमिका को पूर्ण रुप खत्म किया गया है। लाभार्थियों को किसी भी योजना में बिचौलियों को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए पैसे की मांग करता है तो लाभार्थी तत्काल इसकी सूचना दें। सभी लाभार्थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में नगर पालिका द्वारा सभी संसाधन व्यवस्थित किये गए हैं। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष रजनी साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अन्ना गौवंश की समस्या के निराकरण के लिए गौशालों की स्थापना करायी है। सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज यहां गौमाता का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गौसंरक्षण की दिशा में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री के गौसंरक्षण के निर्णय से आज प्रदेश के लाखों अन्ना गौवंश को एक स्थानी निवास मिला है, साथ ही उनका उचित प्रबंधन भी हो रहा है। गौआश्रय स्थलों के बन जाने से जनपद की अन्ना गौवंश की समस्या का भी समाधान हुआ है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा विधिविधानपूर्वक गौपूजन किया गया, साथ ही गौमाता को भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष रजनी साहू, एडीएम अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम सदर के.के.सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button