होली के अवकाश पर टीकमगढ़ गया था रेलवे कर्मचारी
ललितपुर। जहां एक ओर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस काफी संजीदा नजर आ रही है तो वहीं शहर में बदमाशों की चहल कदमी बढ़ गयी है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक रेलवे कर्मी के सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुये लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिये। घटना की सूचना रेलवे कर्मी ने पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है।
शहर के मोहल्ला चांदमारी स्थित बैंक कालोनी में चर्च वाली गली स्थित एस.के.त्रिपाठी के मकान में किराए से निवास करने वाले संतोष यादव पुत्र जगदीश यादव ने बताया कि वह रेलवे के संकेत एवं दूरसंचार विभाग में अवर अभियन्ता पद पर कार्यरत है। बताया कि बीती 28 मार्च को होली का अवकाश होने के कारण वह किसी आवश्यक कार्य से मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ चला गया था। बताया कि वह 30 मार्च को जब लौटकर रात करीब 8 बजे घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरबाजे का सेंटर लॉक टूटा पड़ा था और अंदर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर आने पर देखा कि पूरे कमरे व अलमारियों का सामान व कपड़े आदि बिखरे पड़े है। देखने पर पाया की अंदर वाले कमरे में रखी अलमीरा से लॉक तोड़कर उसमें रखा उक्त कीमती सामान 6 चूड़ी सोने की 6 तोला, एक बड़ा हार सोने का 5 तोला, एक हार छोटा सोने का 10 ग्राम एवं 1 जोड़ी झुमकी सोने की 17 ग्राम गायब है जिसे देखकर वह व उसका परिवार अचंभित हो गया। रेलवे कर्मी ने उसके निवास पर हुई कीमती सामान की चोरी की प्राथमिक रिपोर्ट लिख कर जांच कार्यवाही करने की मांग उठायी है।