ललितपुरः शातिर बदमाश चला रहा था अवैध हथियारों की फैक्ट्री
एसओजी टीम व थाना बार पुलिस ने दविश देकर पकड़ा
ललितपुर। छह माह के लिए जिला बदर चल रहे बदमाश को क्षेत्र में अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री संचालित करते हुये पकडऩे में एसओजी टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में दी। एसपी ने बताया कि जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के धर-पकड़ अभियान के तहत एसओजी टीम निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चंदेल व प्रभारी एसआई दिग्विजय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश ग्राम मथुराडांग स्थित एक खेत में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर एसओजी टीम व थाना बार पुलिस ने संयुक्त रूप से उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दविश दे दी। दविश के दौरान पुलिस ने शहजाद बांध किनारे जंगल में साकूलाल के खेत में पेड़ के नीचे अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करते हुये मौके पर से ग्राम सेमराडांग निवासी बब्बू राजा बुन्देला पुत्र सोबरन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बब्बू राजा अवैध शस्त्रों का प्रयोग करते हुये आमजन में भय का माहौल बनाकर अवैध वसूली करता था। इसके अलावा इस पर थाना बार में मु.अ.सं.70/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम व मु.अ.सं.71/21 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा 31 दिसम्बर 2020 को बब्बू राजा बुन्देला को छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस ने उक्त शातिर बदमाश को हिरासत में लिया है।