खबरबुंदेली

ललितपुरः बीमारी के लक्षणों को समझने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजनों की सहायता हेतु टोल-फ्री हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में स्वलीनता विकार के लक्षणों को समझने और पहचानने के लिए माता-पिता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1800-11-7776 पर 24-7 डायल कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों, विशेष शिक्षा, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, वोकेशनल काउंसलिंग, स्पीच थेरेपी और बौद्धिक दिव्यांगजनों की फिजियोथेरेपी से संबंधित जानकारी के लिए राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1800-572-6422 पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक सहायक यंत्रों और उपकरणों और तत्संबंधी सेवाओं से संबंधित जानकारी के लिए, सोमवार से शनिवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एलिम्को टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-180-5129 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऋण योजना, कौशल प्रशिक्षण, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना, विशेष माइक्रोफाइनेंस योजना (वीएमवाई) के संबंध में जानकारी एवं दिशानिर्देश के लिए एनएचएफडीसी के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1800-11-4515 पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संबंधित मामलों पर काउंसलिंग सहायता के लिए टोल फ्री 24-7 हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button