ललितपुर। जिला कार्यालय सुभाषपुरा पर एक बैठक में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल की युवा प्रकोष्ठ की , करते हुए, शैलेन्द्र साहू (शैलू दादा) की व्यापारियों के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए व्यापार मण्डल युवा का नगराध्यक्ष घोषित किया गया। व्यापारियों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया व 15 दिन में नगर कार्यकारणी गठन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, दीपक जैन, पप्पू करीम, इस्माइल, अमजद, ब्रजेश ताम्रकार, इब्राहिम, आनंद सोनी, आशिक, अमित तिवारी, विकास सोनी , रोशन, आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री आरिफ खान ने किया।