खबरबुंदेली

ललितपुरः विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर बुविसे भन्नाई

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना के तत्वाधान में स्थानीय कंपनी बाग में विशाल धरना प्रदर्शन सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार, दलाल प्रथा के हावी होने, जानबूझकर मीटर रीडर द्वारा भारी-भरकम बिजली का बिल थमाकर फिर सही कराने के नाम पर पर अवैध वसूली, नये कनेक्शन के नाम पर वसूूली के अलावा अधिकारी और कर्मचारियों की खराब कार्यशैली पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि जनता वैसे भी कोविड 19 के कारण कामधंधा न चलने और बेरोजगारी से जूझ रही है। वही दूसरी और बिजली के भारी-भरकम बिलों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। इसके बाद बिल सही कराने के लिए उपभोक्ताओं को महिनों चक्कर लगाना पड़ता। फिर विभाग के कर्मचारी दलालों से मिलकर खौफ दिखाकर उपभोक्ताओं का शोषण करते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता का बिल जैसे तैसे ठीक होता है फिर उसे बिल जमा करने के लिए घंटों लाईन में खड़ा होना पड़ता है। जब लाईन में घंटों खड़ा होने के बाद उसका नंबर आता तब उसे कैश जमा करने वाले व्यक्ति के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। नझाई बाजार के कैश काउन्टरों पर आये दिन उपभोक्ताओं से दुर्व्यहार किया जाता है। कहीं उन्हें नेट न आने का खौफ दिखाया जाता है तो कहीं फुटकर पैसे लाने का। बैठक में हेमन्त, रघुवीर तिवारी, अमान साहू, हरविन्दर सलूजा, जगदीश कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, विनोद साहू, कदीर खां, अमित जैन, गफूर खाँ, वीरेन्द्र कुमार, प्रदीप साहू, राजेन्द्र राजपूत, मगनसिंह राजपूत, शुभम खरे, रिषि राजपूत, संजू रैकवार, पूरनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button