नेहरू नगर में पेयजल समस्या हो रही विकराल
ललितपुर। शहर के मोहल्ला नईबस्ती में चण्डी माता मन्दिर के पीछे श्मशान घाट की ओर जाने वाली सड़क पर कई उपभोक्ताओं ने पानी की पाइप लाइन से नलों के कनेक्सन ले रखे है। उनमें से कुछ उपभोक्ताओं के नलो के कनेक्शनों से रोजाना सैकड़ों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है जिससे आगे मुहल्ला नेहरू नगर में पानी नही पहुंच पाता है। मोहल्ला नेहरू नगर में अठारह दिन पहले पानी की पाइप लाइन वाले नलों से एक घंटे पानी आता था और मोहल्ले वासियों को सुबह रोजाना नलो से एक घंटा पानी मिलता था। अब वह दस से पंद्रह मिनट ही पानी मिल पा रहा है और कही कही तो पानी की पाइप लाइन वाले नलो में पानी भी नही पहुंच रहा है। सुबह पानी की सप्लाई खुलते समय चण्डी माता मन्दिर के पीछे श्मशान घाट की ओर जाने वाली सड़क पर जगह जगह नलो के कनेक्शनों से श्मशान घाट के पास तक सुबह रोजाना नालियों में सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है, जिन उपभोक्ताओं के नल के कनेक्शनों से पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। वह उपभोक्ता भी अपने नलो के कनेक्शनों को जानबूझकर ठीक नहीं करा रहे है और कुछ उपभोक्ता ऐसे भी है जो अपने नल के कनेक्शनों को यूज भी नहीं कर रहे है और अपने कनेक्शनों के पाइप को नालियों के पास ऐसे ही छोड़ दिये है। जिससे सुबह जब पानी की सप्लाई आती है तो नलो के कनेक्शनों से सैकड़ों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद होता रहता है और पाइप लाइन भी लीकेज है सुबह जब पानी की टंकी से पानी की सप्लाई खुलती है। तब जल संस्थान के अधिकारी नई बस्ती चण्डी माता मन्दिर के पीछे श्मशान घाट की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंचकर स्वयं अपनी आंखों से देखे कि पानी की पाइप लाइन के नलो के कनेक्शनों से जगह जगह किस तरह सैकड़ों लीटर पानी रोजाना नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है और जांच करे कि किन किन उपभोक्ताओं के नलो के कनेक्शनों से पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। जिन उपभोक्ताओं के नलो के कनेक्शनों से पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है वह उपभोक्ता खुद जानबूझकर अपने नल के कनेक्शनों को ठीक नहीं करा रहे है तो जल संस्थान के अधिकारी उन उपभोक्ताओं के पास जाकर कार्यवाही करे। अगर फिर भी जो उपभोक्ता अपने पाइप लाइन वाले नलो के कनेक्शनों को स्वयं ठीक नहीं कराते है तो जल संस्थान के अधिकारी जांच करके उन उपभोक्ताओं के नलो के कनेक्शनों को कटवा दे एवं जो उपभोक्ता अपने नल के कनेक्शनों को यूज भी नहीं कर रहे है और उन्होंने अपने नलो के पाइप को ऐसे ही छोड़ दिया है और उनके नलो के कनेक्शनों से पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है उनके नलो के कनेक्शनों को भी काट दिया जाये इधर मुहल्ला नेहरू नगर के लोग पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है और वहां चण्डी माता मन्दिर के पीछे श्मशान घाट की ओर जाने वाली सड़क पर नलो के कनेक्शनों से सैकड़ों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है जिन नलो के कनेक्शनों से पानी बह रहा है उन नलो के कनेक्शनों को ठीक कराया जाये जिससे आगे भी पानी पहुंच सके और मुहल्ला नेहरू नगर के सभी लोगो को पानी की पाइप लाइन के नलो से एक घंटे तक पानी मिल सके।