खबरबुंदेली

ललितपुर: जानबूझ के हैण्डपम्प नईं सुधरवा रहा जल संस्थान

भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। शहर में ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति के अलावा अनेकों वित्तीय अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुये भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय जैन साइकिल ने डीएम के नाम एक ज्ञापन एडीएम अनिल कुमार मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में बड़ा आरोप लगाते हुये जल संस्थान की उदासीनता से कोरोना संक्रमण को बढ़ावा मिलने की बात कही गयी है।
ज्ञापन में बताया कि जिले में पेयजल की त्राहि-त्राहि मची हुई है। संपूर्ण जिले के अधिकांश हैंडपंप खराब हैं, उनमें काफी कम मात्रा में पानी आ रहा है जिसमें हैण्डपंपों पर भीड़ एकत्र हो रही है और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र, शहर क्षेत्र में जहां भी पानी पेयजल की सप्लाई आपूर्ति नलों से हो रही है, वहां पर अपेक्षाकृत कम दबाव में आपूर्ति हो रही है। शहर के अधिकांश हैंडपंप खराब है। जल संस्थान और नगर पालिका के बीच एक साझां नीति बजट सहित खर्च करने की बनी थी। जिसके तहत करीब 50 लाख की धनराशि शासन से हैण्डपम्पों को मरम्मत आदि के लिए आवंटित हो चुकी है, जिसमें ट्रैक्टर खरीद का प्रस्ताव भी है। लेकिन यह संबंधित अधिकारी इस सरकार की छवि खराब करने की नीयत से अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं। पेयजल जैसी समस्या ललितपुर में नहीं होना चाहिए क्योंकि यहां का जल स्तर एवं पानी स्टोर की क्षमता बांधों की वजह से काफी अच्छी है। तालबेहट, महरौनी मैं भी पेयजल समस्या की स्थिति है, जबकि प्रधानमंत्री द्वारा बार-बार कह चुके हैं कि सभी को पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आरोप लगाया कि डीपीआरओ का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े हैंडपंपों पर नहीं है। जिले के डीपीआरओ का ध्यान इस ओर नहीं है। ऐसा ही हाल ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का है। सड़क किनारे बनी अधिकांश गांव में सड़क के दोनों और कच्चा कूड़ा के बड़े-बड़े ढेर लग रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से सोशल डिस्टेंश का पालन न होने में पेयजल आपूर्ति न होने को बाधक बताते हुये सभी हैण्डपम्पों को सुधारे जाने की मांग उठायी है।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button