साईं ज्योति ने एक्शन एड के सहयोग से हुआ स्थापित
स्मार्ट एड एवं एक्शन एड ने उपलब्ध कराए आक्सीजन कन्सनट्रेटर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा में तैयार हुआ 10 बेड का कोविड केयर सेंटर
ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा ललितपुर में आक्सीजन फॉर इंडिया इनीसिएटिव प्रतिध्वनि, स्मार्ट एड, ला कैक्सिया फाउण्डेशन, वर्क फॉर प्रोगरेस एवं एक्शन एड इण्डिया के सहायोग से साई ज्योति संस्था द्वारा तीसरे कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोहर लाल पंथ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजनीश राय, उप जिलाधिकारी सत्यपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था एक्शन एड के सहयोग से साई ज्योति संस्था द्वारा कोविड केयर सेंटर हेतु 05 आक्सीजन कन्सनट्रेटर के साथ स्थापित किया गया। 05 आक्सीजन कन्सनट्रेटर एवं 10 बेड बाद में इस सेण्टर को उपलब्ध कराये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विचार व्यक्त करते हुये श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि एक्शन एड के सहयोग से साईं ज्योति संस्था द्वारा स्थापित कोविड केयर सेंटर जनपद ललितपुर के दूरस्थ ब्लाक के लोगों को कोरोना से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 05 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 05 बेड के साथ तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर के माध्यम से स्थानीय लोगों को कोरोना से लड़ाई में सहयोग मिलेगा। राज्य मंत्री ने कहा इस तरह की सेवा जो निस्वार्थ भाव से की जाती है उसका परिणाम अवश्य ही सुखद और सार्थक मिलता है। राज्य मंत्री ने वैक्सीनेशन की चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम कोरोना की तीसरी लहर से बचना चाहते है तो कोरोना के नियमो का पालन करे और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना अत्यंत आवश्यक है। वह कोरोनावायरस से बचाओ में अत्यधिक कारगर है। राज्यमंत्री में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चर्चा करते हुए कहा कि यदि हमने कोरोना के नियमो का पालन किया और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया तो हमारे देश में कोरोना की तीसरी लहर टिक नहीं पायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे ने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र में जनपद में साईं ज्योति संस्था का अग्रणीय योगदान है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना करके जनपद की जनता के लिए कोरोना से राहत का प्रयास किया गया है जो अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा हमारे स्तर से जिस भी प्रकार की व्यवस्थाएं संभव है हम सब मिलकर उसे करने का प्रयास करेंगे। एक्शन एड के प्रोग्राम मैनेजर राजन सिंह ने कहा एक्शन एड द्वारा पूरे भारत में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी ना आने पाए इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा एक्शन एड ने पूरे भारत में 6000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं लगभग इतनी ही अन्य सामग्री पलंग ऑक्सीमीटर थर्मामीटर मस्क एन- 95 मस्क आदि का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा एक्शन एड का पूरा प्रयास है कि हम तीसरी लहर में किसी भी तरह के नुकसान को रोकने में अपने आप को सक्षम बना पाए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार ने कहा कि मै साई ज्योति संस्था एवं एक्शन एड का आभारी हूँ जिन्होने क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिये सहयोग करने हेतु हमारे अस्पताल को सहयोग किया है हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हमारे अस्पताल में आने वाले हर मरीज को स्वास्थ्य की पूरी सुविधा मिल सके। इस अवसर पर साई ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये साई ज्योति संस्था द्वारा स्मार्ट एड, आक्सीजन फॉर इंडिया इनिसिएटिव प्रतिध्वनि, ला कैक्सिया फाउण्डेशन, वर्क फॉर प्रोगरेस एवं एक्शन एड इण्डिया के सहायोग से कोविड केयर सेटर की स्थापना की गई है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह सेंटर लोगों के लिये उपयोगी साबित होगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डा.सुरेश सोनी, डा.जितेन्द्र लिधौरिया, डा.कुलदीप राजपूत, एस.के.त्रिपाठी, नीरज कुमार, दुर्गा शंकर, रामकली, विशाखा, माया, रश्मि, साधना, पूजा, हरेन्द्र कुमार, श्रीराम पटैरिया, सूरज चौधरी, रतिराम पटेल, कल्याण सिंह राजपूत, भोले राजा, नारायण सिंह, कैलाश साहू, निर्मल सिंह, एक्शन एड एवं साई ज्योति संस्था के राजन सिंह, पुष्पेन्द्र, रमन शर्मा, जोगेन्द्र सिह, विनय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, कमलेश, राहुल, नन्दलाल, रवि झा आदि विषेश रूप से उपस्थित रहे। आभार सम्रद्धि परियोजना के राजेंद्र निगम ने किया।