खबरबुंदेली

ललितपुरः अच्छी प्रगति वाले टीकाकरण केन्द्रों का बढ़ेगा लक्ष्य

कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को कुल 2416 लोगों ने वैक्सीन लगवाई हैं, जिनमे 18-44 आयु वर्ग के 1563 तथा 45$आयु वर्ग के 853 व्यक्ति शामिल हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन केंद्रों पर टीकाकरण की प्रगति अच्छी है, उन केंद्रों पर लक्ष्य को बढ़ाया जाए। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर भोजन, पानी व दवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने निगरानी समितियों की समीक्षा में निर्देश दिये कि ग्रामों में अभी भी लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए निगरानी समितियां वैक्सीन लगवा चुके ग्रामीणों को साथ लेकर ग्राम में जागरूकता फैलाएं। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जनपद में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाएं तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी.एन.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

✍️अमित लखेरा
📞 09918289859

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button