18 वर्ष आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए बनाये गये 73 सेंटर
रेमडेसिविर के इंजेक्शन की जिले में उपलब्धता, चिकित्सीय परामर्श पर होगा उपयोग
200 बैड का कोविड अस्पताल जल्द हो रहा तैयार: जिलाधिकारी
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जनपद के कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एक 200 बेड का कोविड अस्पताल भी तैयार किया जा रहा है। जनपद में एल-2 अस्पताल (पॉलिटेक्निक) में 280 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट 60 बेड कुल 340 बेड उपलब्ध हैं। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कोविड अस्पतालों में सभी संसाधन मुहैया कराएं, मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक में यह भी बताया गया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, टीकाकरण के लिए जनपद के 73 सेन्टरों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन जनपद में उपलब्ध हो गया है। मेडिकल पैनल के रिकमेंडेशन पर एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को यह इन्जेक्शन उपलब्ध कराया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त मात्रा में कांटेक्ट ट्रेसिंग कराएं, साथ ही उनकी सैम्पलिंग भी कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, इसके अलावा यदि कोई दवाओं की कालाबजारी या एम्बुलेंस का अधिक किराया वसूल रहा है तो तत्काल उसपर कार्यवाही की जा रही है। भारी आंख्या में लोग ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं, ऐसे में हमें संयम रखते हुए भ्रामक खबरों से बचना है, सोशल मीडिया पर यदि कोई भ्रामक खबर फैलता है तो उसपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन पूरी तरह से जनपदवासियों के हितों के लिए तत्पर है। सेनेटाइजेशन एवं कंटेन्मेंट जोन की समीक्षा में निर्देश दिए गए नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराते रहें। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, ईओ नगर पालिका, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।