ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों की समीक्षा की। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में टीकाकरण का लक्ष्य अधिक से अधिक प्राप्त किया जाये, साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गए कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तालबेहट एल-2 हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, साथ ही सभी ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण के व्यापक व्यवस्था रखें। इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए साथ ही लोगों उल्लंघन करने वालों के चालान करें। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाते रहें, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, एडीएम न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, सीएमएस (पुरुष) डा.अमित चतुर्वेदी, सीएमएस (महिला) डा.हरेंद्र सिंह चौहान, मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, डीपीआरओ अवधेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।