खबर

ललितपुर: प्यासन मरवे को मजबूर हो गय राजपुर गांव के लोग

ललितपुर। सामूहिक कुंए से पीने के पानी के लिए डाली गयी मोटर व पाइप को दबंग द्वारा काट दिये जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने उक्त दबंग लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में थाना जखौरा के ग्राम राजपुर के ग्रामीणों ने बताया कि सभी ग्रामीण पीने के पानी हेतु ग्राम राजपुर में समूह द्वारा एक कुंआ का निर्माण कराया था एवं उसी कुंआ में पीने के पानी हेतु बिजली की मोटर कुंआ के अन्दर डाली हुई है और पीने के लिए पानी का पाइप करीब 1 हजार फीट लम्बा डाला हुआ है। बताया कि शुक्रवार को गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ एकजुट होकर पानी की मोटर बंद कर दी एवं जो पानी का पाइप था उसको कई जगह से काट दिया। जब मना किया तो ग्रामीणों को बुरी बुरी गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी और बोला कि जैसे पानी का पाइप काटा है उसी तरह तुम लोगों को भी काट दूंगा। उन्होंने बताया कि मोटर हटाये जाने व पाइप काटे जाने से लोगों को पीने के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। ग्रामीणों को पानी की कोई अन्य व्यवस्था नहीं है और ग्रामीण प्यासे हैं। बताया कि थाना जखौरा में प्रार्थनापत्र दे आये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त दबंग ग्रामीणों के साथ कोई भी घटना कारित कर सकते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय शान्ति, मुन्नी, रामकली, अनीता, रामकली, शीला, सुखवती, अंगूरी, गीता, प्रेम, रक्मन, मालती, सुनीता के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button