खबरबुंदेली

ललितपुरः तहसील सदर में दलालों का बोलवाला होने का आरोप

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना का साप्ताहिक धरना और बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी राजमल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदइंतजामी पर रोष व्यक्त किया गया। वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि तहसील में बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं बढ़ती। दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हे रहा है। दलालों का बोलबाला है। कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता हौ। गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए तहसील आता है। कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है। और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा तहसील में 100 रुपये का स्टाम्प आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा है। 100 रुपये के स्टाम्प की जमकर कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तहसील में व्याप्त समस्याओं का संग्यान लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा तहसील परिसर को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली को व्यापक बनायें। अन्यथा की स्थिति में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन के लिए बाद्ध हो जायेगी। बैठक में शिवप्रसाद श्रोत्रिय, मुन्ना त्यागी, कदीर खाँ, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, अमान साहू, गफूर खाँ, परमानन्द विश्वकर्मा, भैयन कुशवाहा, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा, रवि चौहान, संतोष साहू, नन्दराम कुशवाहा, खुशाल बरार, पपवेज, गौरव विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति, विशाल बरार, टिंकू सोनी, आकाश परिहार, भरत चौहान, दीपक सेन, देशराज बनयाना, सुखराम पिपरा, प्रमोद धानुक, अमित जैन, पंचम लाला झा, अमित कुशवाहा, रवीन्द्र शर्मा, शिवा कश्यप, सुमित कश्यप, सुमित कुशवाहा, वीरेन्द्र कुशवाहा, आशाराम शर्मा, भागीरथ कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button