खबरबुंदेली

ललितपुरः रेम्डेशिविर इन्जेक्शन की उपलब्धता पर जोर दिया जाये

कोविड अस्पतालों एल 1, एल 2 और एल 3 को मुख्यालय में स्थापित करने की मांग
ललितपुर। आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई।सेना प्रमुख हरीश कपूर ने कहा कि ललितपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल से चरमरा गई हैं। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट तथा एक्सरे यूनिट निर्बाध गति से चलती रहना चाहिए। जिला अस्पताल में कोरोना वारियर के तौर पर काम करने वाले स्टॉफ के कुछ लोगों द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इसकी जांच की जानी चाहिए। ऐसे कठिन समय में हताश निराश मरीज को मधुर व्यवहार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों एल 1, एल2 और एल 3 को ललितपुर मुख्यालय में स्थापित करके बेहतर सुविधायें, सेनीटाईजेशन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वेन्टीलेटर, दवाईयां और मरीजों को दिया जाने वाला गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था एकदम चाकचौबन्द किया जाये। उन्होंने कहा कि गम्भीर मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाले रेम्डेसिविर इन्जेक्शन की उपलब्धता रखी जाये। आर टी पी सी आर टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय पर यूनिट स्थापित होने की आवश्यकता है। अभी आर टी पीसी आर की रिपोर्ट आने में दो तीन दिन लग जाते हैं। तब तक मरीज गम्भीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय पर आर टी पी सी आर जांच की यूनिट जिला अस्पताल में स्थापित होती है तो कुछ ही घंटों में उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी और मरीजों को समुचित इलाज मिल सकता है। अभी कोरोना की जांच के बहुत ही कम काउंटर उपलब्ध है। ऐसे में जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए हजारों की भीड़ लग रही है तथा लोगों घंटो अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में और अधिक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जांच के और काउंटर बढ़ाने की आवश्यकता है। विकास सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि पूरे देश इस समय कोरोना महामारी के कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना गाईडलाईन का सभी को पालन करना है। सभी को मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी रखनी है। और अपनी बारी आने पर सभी पात्र लोगों को टीकाकरण कराना है। इस मौके पर हेमन्त, राजकुमार कुशवाहा, हरविन्दरसिंह सलूजा, अमरसिंह, मुन्ना त्यागी, कदीर खान, राजेन्द्र राजपूत, मगनलाल, मुन्ना भैलोनी, अजय कुमार वर्मा, प्रमोद धानुक, पुष्पेन्द्र शर्मा, नन्दराम कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, भगवत प्रसाद रैकवार, गंगाराम साहू, दिनेश कुशवाहा, गणेश प्रसाद, खुशाल बरार, शिखर उमरिया, कामता भट्ट, देवीलाल, नन्दू सोनी आदि उपस्थित रहे।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button