ललितपुर। तालाबपुरा स्थित श्रीजी रेजीडेंसी में 20 फरवरी को डोंडाघाट बड़े गेट के पास विदुआ कालोनी में होने वाली विशालतम व दिव्य भजन संध्या को लेकर बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्रीरामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति के अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि ललितपुर धार्मिक नगरी है। यहां श्रीमद भागवत कथा, श्रीराम कथा और भजन संध्या जैसे महत्वपूर्ण आयोजन होते हैं। इसी क्रम में तामियां राकेश ज्वैलर्स परिवार के द्वारा नवीन भवन श्रीजी रेजीडेंसी के निर्माण उपलक्ष्य में आचार्य हेमन्त कृष्ण हेमू जी महाराज श्रीजी धाम बरसाना के परम सान्निध्य में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह भजन संध्या 20 फरवरी को शाम 5.30 बजे से हरि इच्छा तक जारी रहेगी। बैठक का संचालन करते हुये राकेश तामियां ने बताया कि परम श्रद्धेय आचार्य हेमन्त कृष्ण महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस दिव्य भजन संध्या का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब जीजेएसएस टीम चैनल पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भजन संध्या के दौरान ही आचार्यश्री आशीष वचन भी देंगे। उन्होंने शहरवासियों से दिव्य भजन संध्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है। बैठक में श्यामाकान्त चौबे, राजेश दुबे, हरीमोहन चौरसिया, मुन्नालाल त्यागी, हरविन्दर सलूजा, अमित तिवारी, डा.प्रबल सक्सेना, शिवकुमार शर्मा, रत्नेश तिवारी, अमन विराज तामियां, वृन्दावन यादव, हिमांशु गोस्वामी, धर्मेंद्र सोनी, उत्तम यादव, नीरज जोशी, शरद सोनी, अवधेश कौशिक आदि मौजूद रहे।