खबरबुंदेली

ललितपुर: शहर की बिटिया शना अख्तर बनी डिप्टी कलेक्टर

ललितपुर। जिले की एक बेटी ने जनपद ही नही पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शहर के मोहल्ला सदनशाह के पास रहने वाले नगर पालिका में वरिष्ठ लिपिक सिकन्दर खान की पुत्री शना अख्तर ने यूपीपीसीएस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही उनके घर शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, मोहल्लेवासियों सहित अधिकारियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस दौरान पिता सिकन्दर खान ने बताया कि उनकी बिटिया का बचपन से ही पढ़ाई में अधिक मन था। शुरू से ही वह पढ़ाई में होशियार रही है। शना अख्तर की प्रारंभिक पढ़ाई कक्षा 9 से 12 राजकीय बालिका इंटर कालेज में हुयी। इसके बाद उन्हौनें इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी। वह बीटेक इलैक्टीकल में बिना किसी कोचिंग के चयनित हुयी थीं। बुन्देलखण्ड अभियांत्रिक टेक्नोलॉजी बीआईटी झांसी से बीटेक करने के बाद पीसीएस की तैयारी के लिए वह दिल्ली चली गयीं थीं। पीसीएस 2019 के परिणाम आने के बाद शना के परिजन काफी खुश हैं। वहीं शना ने बताया कि 453 सीटों में उनकी 27वीं रैंक लगी है। जिसके फलस्वरूप डिप्टी कलेक्टर पद पर उनका चयन हुआ है। उन्होनें अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व भाई शाहरूख को दिया है। कहा कि उनकी ही बदौलत वह इस मुकाम पर हैं। शना ने बताया कि सुबह से ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सहित झांसी रेंज के पुलिस एवं आलाधिकारियों द्वारा शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। जनपद की बेटी की सलफता की खबर लगते ही शना अख्तर के घर मीडिया के लोग पहुंचे और उनकी कामयाबी के बारे में जानकारी लेकर शुुभकामनाएं दी।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button