ललितपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के तत्वाधान में 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिला जज मोहम्मद रियाज की अध्यक्षता में जिले के सभी बैंको के समन्वयकों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक एडीजे (डकैती) अजयपाल सिंह, प्रभारी सचिव डा.सुनील कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर ए.के.सेठ, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया प्रबन्धक अरूण रिछारिया, बैंक ऑफ बडौदा प्रबन्धक लक्ष्मीकान्त, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया वरिष्ठ प्रबन्धक प्रशान्त खरे, मुख्य प्रबन्धक प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक वीरेन्द्र सिंह, प्रबन्धक यूको बैंक महेश कुमार, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक राकेश्वर प्रसाद, पंजाब नेशनल बैंक प्रबन्धक डी.के.पाठक उपस्थित रहें। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें आप अपने-अपने बैंकों के अधिक से अधिक वाद नियत कर राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल 2021 में निस्तारण का प्रयास करें। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।