ललितपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान पखबाड़ा 10 से 24 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाना है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राष्ट्र के 10 करोड़ गरीब एवं कमजोर परिवारों को 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष बीमाकृत धन राशि सेकेन्डरी एवं टर्शिरी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है।जनपद ललितपुर में कुल 13 चिकित्सा इकाइयों को इम्पेनल्ड किया जा चुका है। 07 सरकारी चिकित्सालय 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बार, बिरधा, मड़ावरा, महरौनी, तालबेहट) जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर, मा.काशीराम संयुक्त पुरुष चिकित्सालय इम्पेनल्ड किए जा चुके है। 06 निजी चिकित्सालय (जनता चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ललितपुर, आयुष्मान हॉस्पिटल ललितपुर, एच.बी.एम. हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल किसरदा महरौनी, श्रीदिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर, सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल) इम्पेनल्ड किए जा चुके है। जनपद में अभी तक 3149 मरीजो का उपचार हो चुका है जिसमे से भुगतान हेतु 2891 क्लेम्स प्रस्तुत किए गए जिसके सापेक्ष 2351 क्लेम्स का भुगतान हो चुका है। रु0 2.72 करोड़ क्लेम्स धनराशि का भुगतान हो चुका है। 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले आयुष्मान पखबाड़ा अभियान में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए जनपद में सभी ब्लॉकों में ग्रामवार आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमे जन सुविधा केंद्र के वीएलई द्वारा कार्ड बिना कोई शुल्क लिए बनाए जाएंगे। योजनांतर्गत चिन्हित लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कोई शुल्क नहीं देना होगा। आयुष्मान पखबाड़ा अभियान के अंतर्गत लाभार्थी परिवार के मुखिया के नाम से एक पर्ची तैयार की गयी है जिसमे मुखिया का नाम, कैंप स्थल का नाम व तिथि अंकित होगी। कैंप की तिथि से एक दिन पूर्व आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा समस्त लक्षित लाभार्थी परिवारों को पर्ची वितरित की जाएगी। कैंप के दिन आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थी परिवारों को मोबाइल /फोन पर कैंप में समय से उपस्थित होने के लिए स्मरण कराया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक अभिलेख आधारकार्ड, राशनकार्ड अथवा परिवार पंजिका की नकल, प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रेषित पत्र (यदि उपलब्ध हो, तो) लाना अनिवार्य है। लक्षित परिवारों को सूची कैंप स्थल पर चस्पा कर दी जाए। कैंप में आने वाले लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही एक लीफलेट दी जाएगी जिसमे योजना से संबन्धित आवश्यक जानकारी, काल सेंटर नंबर तथा योजना के अंतर्गत आबद्ध नजदीकी चिकित्सालयों की सूची अंकित होगी। लक्षित लाभार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु आयुष्मान कार्ड कैंप स्थल पर हेल्थ चेक अप की व्यवस्था भी की जाएगी।