खबरबुंदेली

ललितपुरः इक्कीस जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी अपना दल (S)

ललितपुर। अपना दल (एस) पार्टी की मीटिंग हुई। इसमें अपना दल एस के अनेक पदाधिकारी पहले बांसी पहुँचे और फिर जखौरा। इस दौरान मोहन सैनी ने लोगो से आह्वान किया कि अपना दल एस की विचारधारा में आस्था रखने वाले व्यक्ति सदस्यता ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रहीं अनुप्रिया पटेल के विचारों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पार्टी वर्तमान में अनेकों ऐसे कार्य कर रही है, जो जन हितेषी है एवं यह पार्टी सभी जाति एवं धर्मों के लिए समान रूप से कार्य करती है। हमेशा समाज के विकास के लिए कार्यरत है। यह पार्टी सभी जाति धर्म का सम्मान करती है एवं सभी को समान रूप से लेती है। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव (महिला मंच) अर्चना पटेल, प्रदेश सचिव (अनुसूचित जाति), रामगुलाम श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र निरंजन, जिला महासचिव आनंद पटेल, विधानसभा अध्यक्ष महरौनी संतोष पटेल, युवा जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, जिला सचिव नंदकिशोर राजपूत, जिला सचिव पुष्पेंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी बहादुर राजपूत, ठेकेदार बबलू साहू नगर उपाध्यक्ष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला संयोजक सुदामा दुबे का सम्मान जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। मौजूद रहे मीटिंग के दौरान कई युवा वर्ग ने सदस्यता ग्रहण की जखौरा, पवन सोनी प्रदीप कुशवाहा प्रियंक ताम्रकार पंकज साहू शिवम सैनी विपिन नामदेव निशांत जैन रामसहारत यादव हिमांशु राजपूत इसी क्रम बाँसी मोहम्मद खलील खांन राहुल सुमन यादवेंद्र यादव मोहम्मद इदरीश खाँन राजा खाँन जीतू गुप्ता फहीम खाँन राजकुमार सुमन गजानंद सुमन रमेश सुमन आनंद सुमन पंकज सुमन बंटी नामदेव ने सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जखौरा से गौरव सैनी को महत्वपूर्ण पद देते हुए जिला उपाध्यक्ष पद का कार्यभार सौपा गया। एवम बाँसी से अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खलील खाँन को और राहुल सुमन को जिला मीडिया सचिव का कार्यभार सौंपा गया।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button