ललितपुर। कोविड 19 वैश्विक महामारी एक काल बनके पूरे विश्व मे फैला था। ललितपुर जिले में इस काल से व्यापारी,नेता,समाजसेवी,पत्रकार और अन्य रिश्तेदारों, चित परिचितों को खोया है7 कई लोगो ने अपनी अल्प आयु में ही जीवन लीला समाप्त हो गई। कई परिवार के मुखिया को ही इस महामारी ने छीन लिया, छोड़ गए बिलखते बच्चे। ऐसे लोगो की स्मृति में कौमी एकता सेवा समिति रजि. ने नेहरू महाविद्याल में सर्व धर्म सदभाव श्रद्धांजलि का आयोजन कोविड गाइडलाइंस के तहत रखी। जिसमे जिले के समाजसेवी संगठन, राजनेता, व्यापारी के साथ साथ सभ्रांत लोगो के बीच हुई। इस दौरान प्रदीप चौबे सदस्य बुंदेलखंड विकास बोर्ड, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ज्योति कल्पनीत सिंह लोधी, सपा नेता राजेश यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, संजीव जैन, रमाकांत तिवारी ने अपने श्रद्धांजलि सभा मे वक्तव्य रखे। उन्होंने बताया कि हम सभी ने अपने मिलने वाले कई रिश्तेदार, इष्ट मित्रो और परिवार जनों को खोया है। सभी की आंखे नम हो गई। इसके साथ साथ समाजसेवी अज्जू बाबा, अमित जैन, अंकुर जैन के साथ दीपक राठौर ने भी अपने अपने विचार रखे। सभा मे गिरधारी यादव, प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह सिसौदिया, भारत भूषण चौरसिया पार्षद, शाकिर अली, डा.विक्रांत तोमर, सौरभ यादव, चंदन अहिरवार, कान्हा चौबे, सुनील साहू, राजेश दुबे, शत्रुध्न यादव, रितिक शुक्ला मोंटी, अरमान कुरैशी, अजय जैन, नूतन सक्सेना, धर्मेन्द्र रूपेश पार्षद, मकबूल राइन, हनुमत कुशवाहा, सुखप्रीत सिंह, असलम मंसूरी, प्रदीप प्रजापति, दीपक सेन, राजकुमार कुशवाहा, तेजस्व, गौरव विश्कर्मा, सुरेन्द्र पाल रिंकू आदि मौजूद रहे। कुशल संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने व आभार समिति अध्यक्ष परवेज पठान ने किया।