अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। प्रति वर्ष वृक्षारोपण किये जाने के बाद भी वृक्षो का संरक्षण न किये जाने को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक ज्ञापन अध्यक्ष भगत राजा बुन्देला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष वृक्षारोपण हेतु हजारों करोड़ों रूपए की धनराशि व्यय की जाती है परंतु इस राशि से रोपित वृक्षो में से मात्र 2 से 3 प्रतिशत वृक्ष ही जीवित रह पाते है बाकी वृक्ष नष्ट हो जाते है और करोड़ों की शासकिय संपत्ति बर्बाद हो जाती है। जिसे देखा जाए तो यह एक राजकीय अपराध है। उन्होंने मुख्मयंत्री से आह्वान किया कि इस वर्ष जितने भी पौधे रोपित किये जायें उनका विवरण सार्वजनिक किया जाये तथा उनके संरक्षण की समुचित व्यवस्था कर प्रशासन को जिम्मेदारी दे। हर वर्ष उनकी समिक्षा करें जिसे पर्यावरण सम्वर्धन की जो सन्कल्पना शासन की है वह फलीभूत हो सके।