ललितपुर। झांसी में लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती ललितपुर में नई तहसील के पास रहने वाले 62 वर्षीय रिटायर्ड रेलवे ड्राइवर मोहम्मद इब्राहिम को प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ी, जिस पर उनके पुत्र मो.यूनिस ने स्थानीय संस्था से संपर्क स्थापित किया। जिस पर पिछले हफ्ते विजय जैन द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया था। उन्हीं की पुत्री कु.राशि जैन ने मोहम्मद इब्राहिम को अपना प्लाज्मा डोनेट किया पिता और पुत्री दोनों के समाज सेवा के इस कार्य ने पूरे समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना काल में प्रत्येक आदमी परेशान है। उसको कोरोना से गम्भीर रूप से पीड़ित मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं तो डॉक्टर प्लाज्मा थेरेपी के लिए जोर देता है जो कि इंसान द्वारा दिया जाता है किसी दवाई की दुकान पर नहीं मिलता और वह भी जो पूर्व में कोरोना से ग्रसित रह चुका हूं उसके प्लाज्मा में कोरोना से लडऩे के लिये एंटीबॉडीज होती है। ऐसे में पिता पुत्री दोनों के इस कार्य की अन्नपूर्णा सेवा संघ भूरी-भूरी सराहना करता हुआ अन्य लोगों से अपील करता है कि वह भी प्लाज्मा डोनेशन में आगे आए अब यही कार्य मानवता की रक्षा कर सकता है।