रावर इंटर कॉलेज में 79 महिलाओं और 71 पुरुषों ने कराया टीकाकरण
ललितपुर। कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण पूर्ण टीकाकरण से ही पाया जा सकता है। इस अभियान में युवा वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। टीकाकरण कराने में पुरुषों के साथ महिलाएं भी सक्रिय रूप से भाग ले रहीं हैं। कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा.हुसैन खान ने बताया कि टीकाकरण को लेकर महिलाएं भी बड़ी संख्या में आगे आ रहीं हैं। यह टीका 18 वर्ष से कम उम्र वालों को छोड़ कर सभी को लेना है। साथ ही टीके कि दोनों खुराक लेना बहुत जरुरी है। टीका तेज बुखार, उच्च रक्तचाप और बढ़ी हुई शुगर के समय नहीं लगवाना है। रावर इंटर कॉलेज टीकाकरण केंद्र के प्रभारी अधिकारी के एस यादव ने बताया कि यहां 18 से 44 वर्ष वालों को टीका लगाया जा रहा है। मंगलवार को केंद्र पर 150 लोगों का टीकाकरण हुआ और इसमें 79 महिलाएं और 71 पुरुष थे। रावर इंटर कॉलेज टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराने आयीं ब्लाक बिरधा गाँव कल्याणपुरा की रहने वाली 21 वर्षीय रेखा बताती हैं कि वह नेहरु महाविद्यालय में पढ़ती हैं। आज उन्होंने टीके कि पहली डोज ली है। वह बताती हैं कि उनके परिवार का पहले ही टीकाकरण हुआ है। अब जल्द ही टीके की दूसरी खुराक लेकर खुद को कोरोना के खिलाफ पूर्ण प्रतिरक्षित कर लेंगी। बताया कि उनके गाँव में अब भी टीके को लेकर भ्रम है, लोग कहते हैं कि टीका लेने से बीमार होते हैं आदि साथ उसके मन में भी कई सवाल थे टीके को लेकर लेकिन कॉलेज के टीचर और आशा दीदी द्वारा समझाने पर टीके को लेकर भ्रम दूर हो गए। वह अपने साथ तीन अन्य सहेलियों को भी टीका लगवाने लेकर आई और इसके लिए पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। इस संक्रमण से बचने के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण कराने आई कीर्ति कहती हैं कि युवा वर्ग को टीका लेना बेहद जरूरी हैं। युवा वर्ग ही सबसे ज्यादा काम करने को बाहर जाता है, इसलिए संक्रमण होने की ज्यादा संभावना रहती है7 टीकाकरण करा कर सब अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सकते हैं।