मऊरानीपुर: विद्युतविभाग की उदासीनता के चलते गई, नवयुवक मज़दूर की जान
मऊरानीपुर: विद्युतविभाग की उदासीनता के चलते गई, नवयुवक मज़दूर की जान
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेलोनी में मकान के निर्माण के चलते 11000के वी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक नवयुवक मजदूर की झुलस कर मृत्यु हो गई। उक्त विद्युत लाइन को हटाने के लिए ग्राम मेलानी वासियों ने कई बार विद्युत अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए थे। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते उक्त घटना घटित हो गई।
मउरानीपुर के ग्राम मेंलोनी में भूपेंद्र पटेल के मकान का निर्माण चल रहा था।
उक्त मकान के ऊपर झूल रही 11000के वी की लाइन से मृतक राजकुमार परिहार पुत्र संतराम का सर अचानक टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया। शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के चाचा राजकुमार परिहार ने विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने एवं परिवार को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की।
✍️मऊरानीपुर से राजीव दीक्षित की रिपोर्ट