खबरबुंदेली

जालौन: कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के लिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश प्रभारी बनाये गए

शहर, सिनेमा और गांव कस्बों को जोड़ने वाले कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की तीन सदस्यीय ज्यूरी की घोषणा कर दी गई है। फेस्टिवल में आई फिल्मों का मूल्यांकन इसी ज्यूरी के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही कोंच इंटरनेशनल फेस्टिवल की पहुँच ज्यादा लोगों तक हो इस उद्देश्य के साथ फेस्टिवल की विभिन्न इकाइयों के गठन का सिलसिला जारी है इसी क्रम में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, और मध्यप्रदेश में भी प्रभारी नियुक्त कर इकाई गठित की गई। यह जानकारी फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कोंच फ़िल्म फेस्टिवल की ज्यूरी मेम्बर में फ़िल्म विशेषज्ञों को शामिल किया गया जिसमें विभिन्न फेस्टिवलो में ज्यूरी रह चुके फ़िल्म निर्माता/ निर्देशक अशोक मेहरा, फ़िल्म रेस 3, हाउस फुल 4, पोस्टर बॉय, शकुंतला देवी, एक पहेली लीला, सुपर नानी, भारत भाग्य विधाता, रेस्क्यू, तू बाल ब्रमचारी मैं कन्या कुमारी, बंटी और बबली, शमशेरा, शेम,रेड, कर्मा कैफे, डी एन ए में गांधी जी, इश्क ने क्रेजी किया सहित तमाम प्रोजेक्ट्स में अभिनय करने वाले टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता गिरीश थापर एवं पॉप व पंजाबी अल्बम की मशहूर एक्ट्रेस वेंडी कौर है।


उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश का प्रभारी पिता द् फाइटर,आक्रोश द् बुंदेलखंडी हीरो,औरत कमजोर नही, तीन दीवाने, बुन्देली रावडी, अकड़बम, मास्क आदि बुंदेली फिल्मों से जुड़ाव रखने वाले युवा निर्देशक राज पेंटर बुंदेलखंडी को बनाया गया। वही महाराष्ट्र का प्रभारी आनन्दी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी अकोला की संस्थापिका प्रो. दीपाली आतिश सोसे को बनाया गया तो वही छत्तीसगढ़ का प्रभारी फ़िल्म निर्माता निर्देशक अखिलेश वर्मा को बनाया गया है।

✍️वरुण गुप्ता

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button