सहकारी समितियों पर खाद के लिए किसान घंटों लाइन लगाए खड़ा रहता है। उसके बावजूद भी किसानों को खाद प्राप्त नहीं हो पा रही है। कुछ ऐसा ही हाल किसान सेवा सहकारी समिति मऊरानीपुर का है। जहां पर किसानों ने बताया कि वह कई घंटों से लाइन में लगे हैं। इसके साथ-साथ कुछ किसानों ने बताया कि वह तो पिछले 1 हफ्ते से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन यहां आने पर उन्हें खाद वितरण में आ रही कमियों को बताया जाता है। जो कि उनकी समझ से परे है। सोसाइटी पर किसानों को बताया जाता है कि खाद वितरण के लिए एक कोड प्राप्त होता है। जो कि उन्हें किसी कारण वश अभी प्राप्त नहीं हो पाया। जिसके चलते खाद बांटने में देरी हो रही है। फिलहाल कारण जो भी हो किसान गेहूं की फसल में खाद लगाने के लिए परेशान है और अगर जल्दी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं होती है तो फसल को भारी नुकसान होने का अंदेशा है। कुछ ऐसा ही हाल भंडरा स्थित सोसायटी का है जहाँ पाँच दिन से खाद न होने किसानों में भारी रोष व्याप्त है ।