महरौनी: मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने किसान बिल के विरोध में निकाली मोटर साइकिल किसान यात्रा
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी ललितपुर द्वारा विशाल किसान यात्रा
महरौनी- सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर व जिला अध्यक्ष तिलक यादव व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ह्रदेश यादव मुखिया के नेत्रत्व मे विधानसभा अध्यक्ष अमरसिंह यादव की अध्यक्षता मे महरौनी 227 विधानसभा मे किसान बिल के विरोध में मोटर साइकिल किसान यात्रा ग्राम जगारा से प्रारम्भ होकर पथराई, मेनवार, सौजना, जमुनझिर, कुशमान, गोना, प्यासा, लुहर्रा, सुकलगुवा, आदि गाँव से होते हुए ग्राम कारीटोरन मे समापन किया गया। हर गाँव में किसानो का समर्थन मिला। इस दौरान आयोजक सुरेन्द्र यादव जगारा विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड व समाजवादी पार्टी के नेता एव किसान उपस्थित रहे। मुख्यातिथि फेरनलाल पूर्व विधायक, प्रेमनारायन पाल ब्लॉक अध्यक्ष, नीलेश झा ब्लॉक अध्यक्ष, नोने राजा, राम नारायण यादव, कोमल यादव, सीताराम यादव, ताहर यादव, कल्याण बड़े दाऊ यादव, महाराज सिंह, नरेंद्र , कुँवर लाल, महेंद्र, जयराम, जग्गू, रामकुमार अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, फूल सिंह यादव पथराई, सजन पथराई, जगदीश मैनवार, रज्जू, कपिल अहिरवार, साहब सिंह,शिवपाल नैकोरा, पुष्पेंद्र यादव, विक्रम यादव, राघविंद्र यादव, बृजेश, राजेंद्र, राजीव, अमरसिंह यादव, प्रान सिंह, छात्रपाल दिग्यविजय , दीपू अजान, राजकुमार पाल,तेजसिंह सुकलगुवा, बलराम अहिरवार, पुष्पेंद्र राजपूत, अमर जैन, लखन राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।