पथरिया- नगर में 20 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों पथरिया के वार्ड क्रमांक 14 में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी को पथरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पथरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी पथरिया के जगदीश शाला परिसर में घूम रहा है। सूचना को तत्परता से लेते हुए पथरिया थाना प्रभारी बृजेश पांडे सहित अन्य पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नगर में करीब 20 दिन पहले पथरिया के वार्ड क्रमांक 14 में बबली पति उदयभान निवासी वार्ड 10 की वार्ड क्रमांक 14 में गणपत अठया के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई थी लेकिन जब पूरे मामले की जांच की गई तो यह महिला द्वारा आत्महत्या करना नहीं बल्कि उसकी हत्या करना पाया गया। पूरे मामले में सघन जांच करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया एवं पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। गुरुवार को पथरिया पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली एवं आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म कुबूल किया।